गिरडीह, मई 18 -- गिरीडीह। गिरिडीह समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला में गिरिडीह जिले के विभिन्न विद्यालयों से 90 शिक्षकों की सहभागिता रही। जिसमें स्वच्छता पर जोर दिया गया। कार्यशाला के मुख्य विषय स्वाभिमान, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, जलवायु परिवर्तन और लचीली मानसिकता थी। कार्यक्रम का आयोजन लीड्स संस्था व यूनिसेफ और जेईपी गिरिडीह के सहयोग से किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक साकेत कुमार ने कार्यशाला का संचालन और उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में डीईओ वसीम अहमद, डीएसई मुकुल राज और एपीओ की उपस्थिति रही। गिरिडीह के जिला समन्वयक संजय भारती तथा धनबाद के जिला समन्वयक एडविन जॉन सोरेन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। मौके पर डीईओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने विद्यालयों में स्व...