मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल सभागार में सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के अध्यापकों स्काउट/गाइड बिग्नर्स कोर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता लायंस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एनके पांडेय और शुभारंभ स्काउट के जिला कमिश्नर बेचन सिंह ने किया। कार्यशाला में जिले भर के सीबीएसई बोर्ड के संचालति विद्यालयों के अध्यापक शामिल हुए। इस दौरान स्काउटिंग को आंदोलन के रूप में लेने को प्रेरित किया गया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेश कुमार प्रजापति से अध्यापकों को स्काउट गाइड से जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया। जिला सचिव मनोज नीलम, प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप शुक्ला, जिला संगठन आयुक्त मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान संजय कुमार, सुरेश कुमार, चंद्रकांत, आनंद ...