रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधवार को सुशासन सप्ताह की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने की। उन्होंने सुशासन सप्ताह, आकांक्षी जनपद व विकास खंड कार्यक्रम, 20 सूत्रीय कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री एक्सिलेंस अवार्ड की जानकारी दी। सीडीओ ने योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया। नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने कचरा प्रबंधन पर प्रस्तुति दी। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...