मेरठ, नवम्बर 12 -- दौराला। ट्रैफिक पुलिस मेरठ द्वारा वेद इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम, संकेतको के संबंध में जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील शर्मा ने शून्य दुर्घटना मुहिम से जुड़ने का आह्वान करते हुए चौराहा पर खड़े यातायात सिपाही और चालक के हाथ के इशारों, राहवीर योजना, नाबालिग वाहन संचालन समेत यातायात नियमों को समझाते हुए नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई। हेड कांस्टेबल बंटी सिंह ने सड़क संकेतों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही हादसे से बचने की अपील की। संचालन निधि मनचंदा ने किया। इसके बाद हेड ब्वॉय गौरव, हेड गर्ल नंदिनी, वाइस हेड ब्वॉय प्रियांश, वाइस हेड गर्ल उमंग, स्पोर्ट्स कैप्टन मानवेंद्र और वाइस स्...