मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएफपी वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें सीएचसी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक डॉक्टर ईशान कांगड़ा ने सभी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट को प्रशिक्षण दिया। मंगलवार को प्रशिक्षण में मीजल्स ,रूबेलास काली खांसी, बुखार के साथ चकत्ते, डिप्थीरिया आदि के मामलों की जांच कर रिपोर्ट करने एवं उनकी पहचान करने के विषय के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद, मॉनिटर तुषार, सानू, विकेश कुमार आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...