सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- उस्का बाजार। कस्बे के लोहिया नगर वार्ड के कम्पोजिट विद्यालय में स्वच्छ उत्तर प्रदेश मुहिम के अंतर्गत बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों और उससे जुड़ी हुई कुड़े के सेग्रीगेशन, साफ सफाई से संबंधित जानकारी दी गई। ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यशाला में गई जानकारी का सभी को अनुशरण करना चाहिए। ट्रेनर मधुकर ने भी बच्चों के साथ कूड़े के पृथककरण को लेकर जानकारी दी और इसे जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। इस दौरान मास्टर ट्रेनर आदित्य शुक्ल, आनन्द, अजय, आदित्य, शक्ति मिश्रा, प्रखर आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...