रामपुर, जून 15 -- क्षेत्र के पीपलगांव स्थित एक निजी विद्यालय में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौजूद कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल के संबंध में जानकारी देते हुए निवर्तमान सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा की सेवा, सुशासन व ग़रीब कल्याण ही केंद्र सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल रहा है और संकल्प से सिद्धि के नारे को साकार करते हुए केंद्र सरकार ने आमजन तक सरकार को योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है जिसका नतीजा है कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ती जा रही है।मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से भी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज लोधी,जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी,लालता प्रसाद लोधी,राजकिशो...