आरा, नवम्बर 20 -- -बच्चों में सम्मान और समझ को बढ़ावा देना ही समावेशी शिक्षा -नवीनतम अवधारणाओं, विधियों व शैक्षणिक रणनीतियों से अवगत कराया आरा, हिप्र.। सदर प्रखंड के पिरौटा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समावेशी शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यशाला का विषय समावेशी कक्षाओं का निर्माण : विविध शिक्षार्थियों और समान परिणामों के लिए रणनीतियां था। इसका मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को उनकी योग्यता, पृष्ठभूमि व दिव्यागंता को नजरअंदाज करके समान शैक्षिक अवसर प्रदान करना है, ताकि वे एक ही कक्षा में एक साथ सीख सकें और जीवन के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर सकें। कार्यशाला के समापन पर संस्थान की प्राचार्य डॉ सरिता शर्मा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की नवीनतम अवधारणाओं, विधियों ...