पाकुड़, सितम्बर 26 -- जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में केपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रत्येक प्रखंड से 25-25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्राचार्य संतोष गुप्ता के दिशा निर्देश में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट भवन के प्राचार्य संतोष गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक एवं संकाय सदस्य रविकांत ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी शिक्षकों को जे गुरु जी, ई विद्या वाहिनी एप्प, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, ई कंटेंट विभिन्न रूपों की जानकारी दिया। प्रोजेक्ट रेल परीक्षा के लिए स्प्लिट सिलेबस की जानकारी दी गई है। सभी संकाय सदस्य प्रशिक्षक के रुप में प्रशिक्षण दिए। सभी शिक्षकों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश रजक ने दिया।

हिंदी हिन्द...