प्रयागराज, जुलाई 12 -- चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। दिल्ली से आईं विशेषज्ञ मीनू भार्गव ने कहा कि कार्यशाला लोगों के विचारों का आदान-प्रदान करने और नये कौशल को विकसित करने का उचित माध्यम है। कार्यशाला व्यावहारिक कार्य, सामूहिक वार्ता और व्यावहारिक शिक्षा का मिश्रण है। उन्होंने अपने व्याख्यान में शिक्षा के नए-नए आयाम बताने के साथ ही विविध मानवीय पहलुओं और विषयों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य प्रतिमा पांडेय ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ब्लूप्रिंट के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित मिश्र, संयोजक रमेश दूबे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...