साहिबगंज, जुलाई 10 -- तालझारी । प्रखंड स्तरीय यू-डायस-प्लस 2025-26 का कार्यशाला बुधवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय में हुई। कार्यशाला की शुरुआत बीइइओ रोबिन चन्द्र मंडल ने की। कार्यशाला मे शैक्षणिक सत्र 24-25 के लिए यू-डाइस प्लस पोर्टल पर विद्यालय से संबंधित सभी आंकड़े पोर्टल में लोड करने के लिये प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को सीआरपी मनोज कुमार यादव एवं मो नजरूल ने प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक सत्र 24-25 के लिए यू-डाइस प्लस पोर्टल पर विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े जैसे स्कूल का प्रोफाइल, स्कूल में उपलब्ध सुविधा व संसाधन, टीचर मॉड्यूल आदि को अपलोड कर अपडेट करने के संबंध बताया गया। बीईईओ रोबिन चन्द्र मंडल ने उपस्थित शिक्षकों को बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम है। प्रयास कार्यक्रम...