फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी मुद्दों और उनके ‌ समाधान को लेकर रविवार को ‌सेक्टर सात ‌ स्थित कर्मचारी संघ कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।‌‌ इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने की। कार्याशाला के ‌ महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहरी मुद्दों के कंवीनर कामरेड शिवप्रसाद ने बताया कि ‌ फरीदाबाद में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं।‌ नगर निगम के अधिकारी इसको हटाते नहीं है।‌ कई कॉलोनीवासियों और सेक्टरों में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता। कई जगह पानी में मिट्टी आ रही है। तो कई जगह सीवर ‌ मिश्रित पानी की आपूर्ति होती है।‌ शहर की बुनियादी समस्याओं पर कामरेड नवल सिंह ने बताया कि ‌ सड़क टूटी-फूटी हैं। इस सरकार के कार्यकाल में समस्याओं का समाधान होना नामुमकिन है।‌ एटक के नेता ‌आरएन सिंह ने‌ ब...