चाईबासा, दिसम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज की अध्यक्षता में जिले के निजी डॉक्टरों का वेक्टर बोर्न डिजीज को लेकर एक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने वेक्टर से होने वाले बीमारी एवं बचाव के व्यक्तिगत और सामूहिक उपाय, के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ. एलएन गागराई ने बताया कि आज भी आदिवासी सामुदाय में जागरूकता की कमी के कारण लोगों में बीमारी गंभीर रूप ले रही है। डा, बलराम मांझी टोंटो ने मलेरिया को लेकर सजग रहने की बात कही। जिला वीबीडी सलाहकार शशि भूषण महतो ने जिले में वेक्टर जनित रोगों की स्थिति पर चर्चा करते हुए त्वरित जांच एवं पूर्ण उपचार पर जोर दिया। पिरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल द्वारा बताया गया कि गांव स्तर पर साप्ताहिक सफाई कर मच्छर के स्रोतों का ...