अमरोहा, अगस्त 5 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति के संयोजन में स्थानीय सेंटमेरी कॉन्वेन्ट स्कूल सभागार में मंगलवार को वाहन चालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूली वाहन चालक एवं परिचालकों को उनकी जिम्मेदारी की जानकारी दी गई। आयोजन के मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद संभाग राजेश कुमार सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) महेश कुमार शर्मा, सेफ ड्राइव रोड सेफ्टी फॉउंडेशन अमरोहा के संस्थापक अनिल कुमार जग्गा, यात्री-मालकर अधिकारी सुधीर सिंह, यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक, कार्यक्रम संयोजक पंडित पराग शर्मा, गुलशनपुरी व जनता मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल अमरोहा के प्रबंधक मुरसलीन मंसूरी का विद्यालय प्रधानाचार्या सिस्टर रेम्या ने स्वागत किया। संचालक अनिल कुमार जग्गा ने स्कूली वाहन चालकों व परिचालकों को कार्यश...