टिहरी, मई 4 -- अपर प्रमुख वन संरक्षक (वनाग्नि व आपदा प्रबंधन) निशांत वर्मा की अध्यक्षता में गजा में वनाग्नि रोकथाम, नियंत्रण और पिरूल एकत्रीकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विभागीय कार्मिकों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में बढ़ते तापमान और वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक उपायों की जानकारी दी गई। टिहरी वन प्रभाग के अंतर्गत गजा में आयोजित कार्यशाला में अपर प्रमुख वन संरक्षक वर्मा ने क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता को देखते हुए टिहरी और नरेंद्रनगर वन प्रभाग में 5-5 कलेक्शन सेंटर बढाने के निर्देश दिए। कहा कि पिरूल एकत्रीकरण स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से की जाए और उन्हें शासन की ओर से स्वीकृत 10 रुपये प्रति किलो का भाव मिलेगा। पिरूल को तोलने की व्यवस्था भी कलेक्शन सेंटर पर होगी। डीएफओ टिहरी पुनीत ...