पीलीभीत, अप्रैल 19 -- जंगल क्षेत्र में आ रही कमी को लेकर वनाधिकारियों ने चिंता जताई है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व और समाजिक वानिकी क्षेत्र के रेंजरों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हरे भरे क्षेत्र में आ रही कमी को लेकर जताई गई चिंताओं से सभी को अवगत कराया गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि हरे भरे क्षेत्र को लेकर आई रिपोर्ट के आधार पर वास्तविक रूप से इसका सत्यापन किया जाना है। एक एप को विकसित किया गया है। इसे डाउन लोड करने के बाद इसी के माध्यम से वास्तविक रिपोर्ट जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...