पीलीभीत, अप्रैल 22 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग द्वारा प्रथम वर्ष एमबीबीएस छात्रों के लिए अंतःस्रावी तंत्र और पाचन तंत्र से संबंधित विषयों पर एक सेमिनार श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. श्रेयशी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में तथा डॉ. मुकेश, डॉ. स्नेह, डॉ. कमलेश और डॉ. सागर के सहयोग से हुआ। शैक्षणिक आयोजन में कुल 12 छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए विषयों पर सटीक प्रस्तुति दी। प्रतिभागी छात्रों में जान्वी तै्याल, झलक वर्मा, काजल देवी, प्रशांत, राघव अग्रवाल, यशी मित्तल जैसे छात्रों ने विचार रखे। विषयों में हार्मोन क्रिया के तंत्र, पिट्यूटरी-हाइपोथैलेमिक पथ, दूध स्राव परावर्त, जठर स्राव, पेप्टिक अल्सर, पीलिया के प्रकार...