पाकुड़, दिसम्बर 12 -- कार्यशाला में मुख्यमंत्री सारथ योजना की दी गयी जानकारी पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के बैनर तले मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी जलसाहिया एवं स्वास्थ्य सहियाओं के बीच एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में दुमका से आए एसजीआरएस के जोनल हेड रवि कुमार राम, अब्दुल जब्बार सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत तीन महीने के निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के 48 जलसाहिया, स्वास्थ्य सहिया सहित अन्य को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 से 35 आयुवर्ग के इच्छुक आठवीं पास लड़...