धनबाद, जुलाई 30 -- झरिया। रक्षाबंधन पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला मंगलवार को मारवाड़ी विद्यालय झरिया में शुरू हुई। कार्यशाला के पहले दिन छात्राओं ने क्ले से राखी निर्माण की बारीकियां सीखी। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति से अमित भुसानिया विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं के उत्साह और रचनात्मकता की प्रशंसा की। कार्यक्रम संयोजक पूनम भुसानिया ने बताया कि रचनात्मक गतिविधियां बालिकाओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन और संस्कृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देती हैं। कार्यशाला का संचालन पिडिलाइट कंपनी की ओर से प्रशिक्षक भूमि अग्रवाल ने किया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मंच के सदस्य कविता अग्रवाल सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...