टिहरी, मई 31 -- डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर मानसून पूर्व तैयारी कार्यशाला आयोजित की गई। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के तहत जनहित से जुड़े सभी कार्यों को मानसून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को मानसून से पहले नदी, नहर और बरसाती नालों का काम पूरा करने को कहा गया। एनएच, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ सड़कों को गड्डामुक्त और निर्माण कार्य पूरा करने को निर्देशित किया। इसके साथ ही बीआरओ को सड़कों के किनारे पड़े मलबे का त्वरित निस्तारण करने तथा जल संस्थान, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा गया। इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डा श्याम विजय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...