महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर ठूठीबारी और बरगदवा में मधुमक्खी पालन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय बाशिंदों को मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीक से अवगत कराकर आजीविका को सशक्त बनाना था। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने मधु मक्खियों की देखरेख, शहद निकालने की प्रक्रिया के साथ मधुमक्खियों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को मधुमक्खी पालन से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। कार्यक्रम में कुल 47 कर्मिको ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण से लोगों की आय में वृद्धि होगी। गांव स्तर पर मधुमक्खी पालन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था क...