बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- कार्यशाला में भूकंपरोधी तकनीक पर हुआ मंथन, बिलडर्स व इंजीनियर हुए शामिल एडीएम ने कहा-भूकंप सुरक्षा के ज्ञान को बताया समय की आवश्यकता 2015 में नेपाल में आया भूकंप से मिली सीख, संरचनाओं की मजबूती के लिए जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा फोटो : भूकंप राजगीर : राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को भूकंप सुरक्षा कार्यशाला का उद्घाटन करते एडीएम मंजीत कुमार व अन्य। बिहारशरीफ/राजगीर, हमारे संवाददाता। राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला की गई। इसमें आईआईटी पटना के विशेषज्ञ डॉ. कौशिक राय और डॉ. नितिन कुमार साथ ही अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के इंजीनियर मनोज कुमार ने बिल्डर्स, इंजीनियर्स, और राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन, पुल-पुलिया, सड़क आदि के निर्माण की त...