लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। भाजपा महानगर की ओर से मध्य तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर एसआईआर पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। मध्य के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला प्रदेश कार्यालय तथा पश्चिम क्षेत्र का कार्यक्रम जेएस लॉन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएलओ टू बूथ अध्यक्षों की भूमिका पर चर्चा की गई। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, रजनीश गुप्ता, सुधीर हलवासिया उपस्थित रहे। नीरज सिंह ने बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। इसमें बीएलओ घर-2 गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बीएलओ टू की भूमिका समझाई। इस दौरान चेतन सिंह बिस्ट, प्रकाश मिश्रा, पुरुषोत्तम पुरी, जया शुक्ला, यूएन पांडेय, दीप प्रकाश ...