धनबाद, अक्टूबर 8 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाजपा सिन्दरी नगर की ओर से रोहड़ाबांध स्थित कार्यालय में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नगरध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है। बल्कि यह राष्ट्र गौरव का विषय भी है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाओं भारत बनाओ का संकल्प लिया। साथ उन्होंने आम जनता से स्वदेशी अपनाने का अपील किया है। मौके पर धनबाद जिला ग्रामीण महामंत्री निताई रजवार, मनोज मिश्रा, पूर्व पार्षद व भाजपा नेता दिनेश सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि टिंकू महतो, महामंत्री...