सीतामढ़ी, जनवरी 7 -- बैरगनिया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बापू सभागार में पिरामल फाउंडेशन अतिथि कवच परियोजना के सहयोग से बुधवार को बैरगनिया प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता आईसीडीएस के डीपीओ सरिता कुमारी ने की। कार्यशाला के दौरान बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को अभिषेक राज के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बच्चों के अधिकार, बाल संरक्षण से संबंधित सरकारी योजनाएं, बाल विवाह की रोकथाम, बाल श्रम, तथा जोखिम की स्थिति में बच्चों की पहचान एवं समय पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने संबोधित करते हुए क...