शामली, जनवरी 28 -- शहर के सेंट आरसी कांवेंट स्कूल में दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। तकनीकी कार्यशाला में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक प्रयोग सीखें। बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। विद्यालय में आयोजित इस तकनीकी कार्यशाला में हरिद्वार की टेक्निकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मैनेजर इंजीनियर मनीष के नेतृत्व में सात सदस्यीय इंजीनियर टीम कृइंजी. वैभव, इंजी. वंश, इंजी. करण, इंजी. आकाश, इंजी. विपिन, इंजी. हिमांशी एवं इंजी. गरिमाकृने विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान से रूबरू कराया। कार्यशाला के दौरान कक्षा 8 के विद्यार्थियों को बिग व स्मॉल फोमपीस, बैटरी कनेक्टर, वायर, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, एलडीआर, ट्रांजिस्टर, प्रीसेट, रेसिस्टर, एलईडी व डबल साइडेड टेप की सहायता से स्ट्रीट लाइट का कार्यशील मॉडल बनवाया...