मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। शनिवार को साईं विद्या मंदिर में मिशन शक्ति के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर और केस वर्कर युक्ति पांडे द्वारा बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण, उचित पालन पोषण, बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने, बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगो को जागरूक किया गया। बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...