खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन में सोमवार को आयोति एक दिवसीय कार्रूशाला में ं कैमरा संचालन एवं उसकी नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एक कंपनी की टीम के टेक्निकल एक्सपर्ट सोहेल अख्तर और वीडियो एक्सपर्ट सन्नी गुप्ता ने फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर को कैमरा की विशेषताओं, क्वालिटी और आधुनिक फीचर्स के बारे में विस्तार से समझाया। मौके पर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव गणेश कुमार, बेगूसराय फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार, उपसचिव सूरज कुमार, मीडिया प्रभारी विकास झा, सोशल मीडिया प्रभारी महादेव जायसवाल के अलावा चार्ली आर्या, धर्मवीर कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार,राजीव कुमार, शानू आनंद, मुकुंद कुमार, अभिनव आर्या, प्रीतम कुमार, अमित कुमार स...