गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अभियान थिएटर ग्रुप की ओर से आयोजित 15 दिवसीय कथक कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को शाही मार्केट स्थित अभियान रूम थिएटर में किया गया। कार्यशाला की प्रशिक्षिका सोनिका सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कथक नृत्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। श्रीनारायण पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जोड़ना और कथक की समृद्ध परंपरा का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। इस अवसर पर सुमितेन्द्र कुमार, कनक कुमारी, कलश कुमारी, आदर्श मिश्रा, विशाल गुप्ता, बैदेही शरण, सत्यम मिश्रा, मनीष यादव, राहुल सिंह कुशवाहा, संजना निषाद, रितिका गुप्ता सहित लोग एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...