जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। पीएम श्री योजना के तहत चयनित 38 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से शुक्रवार को डायट के हाल में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ साईं तेजा सीलम ने सभी को मेहनत से काम करने का सुझाव दिया। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर प्रदेश में सबसे अलग मुकाम पर है। डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सीडीओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सीडीओ ने पीएम श्री योजना के तहत जनपद में चयनित 38 परिषदीय विद्यालयों के 138 प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को संबोधित किया। कहा कि जनपद के 28 सौ से अधिक विद्यालयों के प्रेरणास्त्रोत बनें। चार लाख से अधिक अघ्ययनरत बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं। ...