औरंगाबाद, जून 1 -- मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बारुण प्रखंड के मॉडल स्कूल राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से कार्यशाला और व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें नौवीं, दसवीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं को प्रदूषित पेयजल एवं स्वास्थ्य समस्याएं, पेयजल की अशुद्धता से प्रभावित जिले, पेयजल की अशुद्धि में होने वाले खतरों से बचाव, पानी को साफ कर पेयजल बनाने के तरीके, आपदा के दौरान पेयजल को उबालकर शुद्ध करने की प्रक्रिया, दैनिक जीवन में जल का समुचित उपयोग आदि के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के अंत में छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर निरंजय कुमार ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च मा...