काशीपुर, जनवरी 21 -- काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में मैनेजमेंट डेवलपमेंट ऑन लीडरशिप कार्यशाला आयोजन जारी है। कार्याशाला के तीसरे दिन बुधवार को प्रो. सिद्धांत माथुर ने छात्रों के नेतृत्व पर मनोविज्ञान के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा प्रो. देवजनी चटर्जी ने सीखने की तकनीक एवं छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। डॉ. मोहम्मद अली खान ने वर्तमान समय में लाइब्रेरी का छात्रों के बीच महत्व के बारे में बताया। यहां हरेंद्र सिंह नेगी, बंसीलाल, हरेंद्र सिंह नेगी, मंजू , वीरेंद्र त्रिपाठी, सीमा शर्मा, प्लीज नेगी, रामानुज कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...