मुरादाबाद, अगस्त 28 -- राजकीय पॉलिटेक्निक में गुरुवार को हैडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड ने एक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 60 छात्र-छात्राओं एवं मुरादाबाद शहर के 30 भवन ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में सीमेंट, कंक्रीट तथा निर्माण स्थल पर उत्तम निर्माण प्रथाओं के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह ने प्रतिभागियों को इन विषयों पर महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां दीं। इस अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह यादव, अतुल वर्मा, फैय्याज कुरैशी, अरुण गंगवार, दीपक भारद्वाज, जय वार्ष्णेय, कपिल कुमार, संजय यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...