पौड़ी, अप्रैल 26 -- गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा उन्नत विनिर्माण तकनीकों में हालिया रुझान और छात्रों के लिए स्टार्टअप को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को पारंपरिक सामग्रियों, प्रक्रियाओं, उन्नत सामग्रियों और उन्नत प्रक्रियाओं पर हालिया रुझानों पर विस्तार से चर्चा की गई। शनिवार को कार्यशाला के मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की के डॉ इंद्रदीप सिंह, आरएस मुलिक व आईआईटी इंदौर के डा. ऋतुनेश कुमार रहे। सत्र में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डा. इंद्रदीप सिंह का छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उन्होंने छात्रों को मशीनीकरण के बारे में जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली बुनियादी पारंपरिक प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इसके ...