नवादा, जून 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला में जिले के नवोदित कलाकार तराशे जा रहे हैं। चौखट की ओर से आयोजित अभिनय कार्यशाला में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी व फिल्म व रंगमंच की अभिनेत्री असीमा भट्ट का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यशाला संयोजक संध्या सिंह व फिल्म अभिनेता सागर इंडिया द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में अभिनय की बारीकियों पर फिल्म और रंगमंच के निर्देशक तथा अभिनेता आदि बच्चों की क्लास ले रहे हैं। चौखट संस्था द्वारा आयोजित अभिनय कार्यशाला में संयोजक संध्या सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.केपी सिंह एवं नूतन उदय फाउंडेशन की प्रगति श्रीवास्तव, कमलेश सैनी, मिलन सिंह चंद्रवंशी, रंगकर्मी अशोक समदर्शी, अभिनेत्री अनुराधा पंडित, शर्मीली शाह, फिल्म अभिनेता सागर इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम को...