रुडकी, सितम्बर 23 -- क्वांटम स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल स्टडीज में मंगलवार को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कर कुलपति डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि नवाचार की सुरक्षा रचनात्मकता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है। विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए आईपीआर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को पेटेंट योग्य नवाचारों की खोज करने और शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेषज्ञ सत्र में डॉ. श्वेता सेन थलवाल ने पेटेंट फाइलिंग की प्रक्रिया और पहली बार आवेदकों की आम गलतियों पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ. अंजय सिंह बिष्ट, डॉ. राकेश कुमार, पूजा बर्तवाल, मोनिका, नवीन कुमार, डॉ. अशीष मलिक, डॉ. अविनाश वर्मा, मधुल...