अररिया, जुलाई 3 -- भरगामा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देने व उन कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत उतरने को लेकर भरगामा प्रखंड में पदस्थापित नवनियुक्त एएनएम के लिए सीएचसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा सभागार में आयोजित इस कार्यशाला मे भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, बीएमसी विकास कुमार , डब्लूएचओ के डॉ जुनैद , स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज , बीएमएनई केशव कुमार, बीसीएम सोनी कुमारी मौजूद थे । कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफलता के लिए आपकी महती भूमिका महत्वपूर्ण है । उन्होंने पंचायत में कार्यरत सभी एएनएम से अपने क्षेत्र में...