गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। ललिता ट्रस्ट, गोरखपुर और राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री कला कार्यशाला एवं संगोष्ठी का शनिवार को समापन हुआ। ललिता न्यास के अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण ने बताया कि कार्यशाला में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, लद्दाख, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशों के अतिरिक्त श्रीलंका, नेपाल एवं बांग्लादेश के कुल 40 से अधिक कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कलाकारों ने सफेद खाली कैनवास पर वरमीलियन रेड कलर से उत्कृष्ट कृतियों की रचना की। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...