हल्द्वानी, अगस्त 6 -- फोटो समाचार- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में महाराष्ट्र से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने पीजी छात्र-छात्राओं को दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपी) से जटिल ऑपरेशनों का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. गोदावरी जोशी ने बताया कि दूरबीन विधि से जटिल सर्जरी कम चीरों, कम दर्द और तेज रिकवरी के साथ संभव है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से क्षेत्र के मरीजों को अब दिल्ली या एम्स जैसे महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्राचार्य डॉ. जोशी ने विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ती हैं, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा। एसटीएच के...