बागेश्वर, अप्रैल 23 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता ( यूसीसी ) में पंजीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर जोर दिया गया। अधिवक्ता हरीश सिंह ने यूसीसी के न केवल संवैधानिक, कानूनी सामाजिक महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डा. शिवप्रकाश राय ने समान नागरिक संहिता के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार यूसीसी सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए अनिवार्य है।संचालन यूसीसी नोडल अधिकारी डा. प्रियंका यादव ने किया। इस दौरान डा. अवधेश तिवारी, डा. श्वेता पंत, रोहित पांडे, गणेश दत्त जोशी, चंदन सिंह, ताजवर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...