सराईकेला, नवम्बर 18 -- सरायकेला, संवाददाता । सप्तम लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एंव प्रथम स्प्रिंग गणना वर्ष 2025-26 हेतु सोमवार को सरायकेला टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसका उदघाट्न उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने किया। लघु सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में सरकार द्वारा बनाये जा रहे या बनाए गए पानी से संबंधित परिसंपत्ति को काउंट कर डेटा एंट्री करानी है, जिससे कि एक आंकड़ा जिले के पास रहे। प्रशिक्षक के रूप में सहायक अभियंता विष्णु रवानी व विपुल कुमार थे। बताया कि गणना से पानी का स्रोत, चापाकल कितने हैं, तालाब, नहर, डोभा, नदी, नाला, झरना, चेकडैम, चुआं आदि जैसे पानी स्रोतों से पता चल सकेगा। कार्यशाला में सरायकेला नगर प्रशासक, सभी बीडीओ, लघु सिंचाई ...