सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- सिद्धार्थनगर। सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम अंतर्गत एएनएमटीसी सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के 50 चिकित्साधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सर्पदंश के क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी देते हुए डॉ. एसके भारती ने बताया कि चिकित्सकों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे सर्पदंश के मामलों में त्वरित निर्णय लें व इलाज की दिशा में शीघ्र कदम उठाएं। मास्टर ट्रेनर्स डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. राजेश, डॉ. संतोष राय ने विषैला और गैर विषैला सर्पदंश को पहचान के बारे में बताया। इस अवसर पर एडीएम गौरव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि सिंह, महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...