लखनऊ, जून 30 -- राज्य ललित कला अकादमी लाल बारादरी में 10 जून को शुरू हुई चित्रकला कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को प्रतिभावान एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार उपासना त्रिपाठी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में उपासना त्रिपाठी की ओर से चित्रांकन की प्राथमिक विधि के साथ तैल व जलरंग मे चित्र सृजन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अवधि में प्रतिभाशाली युवाओं ने विभिन्न विषयों पर चित्रों का सृजन किया। इन युवाओं को प्रोत्साहित देने के लिए अकादमी ने उनके चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन अकादमी परिसर में किया। ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में युवाओं व जनसामान्य के लिए आयु वर्ग 10 से 17 वर्ष एवं 18 से ऊपर प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन अवसर पर अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र ने कहा क...