भदोही, फरवरी 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आनलाइन सुरक्षा और डिजिटल कल्यण के महत्व की जानकारी दी गई। आनलाइन ठगी से बचाव को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि डिजिटल लेनदेन करने में विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। साइबर स्वच्छता एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्तियों को उनके उपकरणों और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करती है। जैसे हम कीटाणुओं से बचने के लिए हाथ धोते हैं। उसी तरह साइबर स्वच्छता में आपकी ऑनलाइन आदतों को साफ करना शामिल है ताकि आप अपनी डिजिटल जिंदगी को सुरक्षित रख सकें। अच्छी साइबर स्वच्छता से फ़िशिंग, हैकिंग और मैलवेयर जैसी चीजों से आपके व्यक्तिगत खातों और उपकरणों को प्रभावित होने स...