रांची, नवम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आईएपी), झारखंड शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को रांची के एक होटल में हुआ। उद्देश्य राज्य के फिजियोथेरेपिस्टों को उपचार की उन्नत तकनीकों से परिचित कराना था। वरिष्ठ खेल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मयंक पुष्कर ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। राज्य के 30 से अधिक फिजियोथेरेपिस्टों ने भाग लिया। आईएपी झारखंड के सचिव डॉ. राजीव कुमार, सदस्य डॉ. अभय पांडे, डॉ. अनुवी, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. सत्यम, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. मधु और डॉ. स्नेहा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...