मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत बीकॉम, बीएससी के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलन किया। डॉ. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि एईडीपी कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना है। उन्होंने जीवन में अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतरता के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और आत्मविकास की प्रेरणा दी। सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, विभागों, क्लबों और खेल सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एम.एस. खान, डॉ. अनिरु...