मेरठ, नवम्बर 26 -- दौराला। पंडित मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन, मुख्य अतिथि ट्रैफिक विभाग अधिकारी विनय शाही, सुनील शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विनय शाही ने दैनिक जीवन में आवश्यक सड़क सुरक्षा उपाय, यातायात संकेतों की पहचान, सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग की अनिवार्यता की जानकारी दी। साथ ही सड़क पर सावधानीपूर्वक चलने के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सुनील शर्मा ने विशेष रूप से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा है। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की जानकारी हर नागरिक के लिए आवश्यक है। इस दौरान प्राचार्य डॉ. दुर्ग...