विकासनगर, मई 17 -- स्पेक्स और यूसर्क की ओर से रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान यूसर्क की निदेशक डॉ. अनीता रावत ने कहा कि बच्चों की गतिविधियों में रोबोटिक्स और एआई को शामिल करना उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। तकनीक के साथ सृजन का प्रयोग न केवल सीखने को आकर्षक बनाता है, बलिक समस्या, समाधान, तार्किक सोच और रचनात्मकता जैसे आवश्यक कौशल को भी बढ़ाता है। इस दौरान पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर आधारित सर्कित बनाना सीखा। देहरादून के फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओ...