शामली, जून 21 -- शहर के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में एनडीए कैरियर काउंसलिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आये अतिथियों द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कैरियर काउंसलिंग के लिए आमंत्रित इण्डियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग का परिचय देते हुए जानकारी दी कि वे वर्तमान में तंजावुर, तमिलनाडु एयर स्टेशन के स्टेशन कमांडर है जिनके निर्देशन में उनकी टीम ने ''ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 लडाकू जहाजों के द्वारा दुश्मन को विशेष आघात पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनको विभिन्न प्रकार के लडाकू जहाज को उडाने का 3000 हजार घण्टों का अनुभव है। कैरियर काउंसलिंग को सम्बोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग ने एनडीए में प्रवेश के लिए विस्तारपूर्...