मथुरा, अप्रैल 13 -- मथुरा। बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विद्यार्थियों के कौशल व तकनीकी ज्ञान में पारंगता लाने के लिए रीसेन्ट ट्रेन्ड्स इन इन्ड्रस्टीज विषय पर एक दिवसीय एलुमनाई टॉक का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को नवीनतम एवं आधुनिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेन्डस के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कालेज के एलुमनाई व सीनियर मैनेजर एक्सट्रीया इण्डिया प्रा.लि. महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर एक-दूसरे से जुड़े हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर निर्भर हैं। टॉक का आयोजन विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार वाजपेयी एवं डीन एकेडमिक्स वरूण छावड़ा के मार्गदर्शन में कराया गया। इस एलुमनाई टॉक में रीसेन्ट टेन्ड्स इन इन्ड्रस्टीज के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया और छात्रों को अनेक व...